यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक सिलेबस 2024 : UPPCL Executive Assistant Syllabus & Exam Pattern हिंदी में।

UPPCL Karyakari Sahayak Syllabus In Hindi – सरकारी रोजगार (www.skrojgar.com) के यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक सिलेबस 2024 वेब पेज पर आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य में यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2024 के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है।

यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा किया जायेगा। UP Executive Assistant Exam 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी UPPCL Executive Assistant Exam Syllabus In Hindi 2024 से सम्बंधित पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें।

यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक सिलेबस 2024 :

UPPCL Executive Assistant Syllabus & Exam Details
भर्ती आयोग का नाम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड | UPPCL
परीक्षा का नाम यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती परीक्षा – 2024
विज्ञापन संख्या 09/ विसेआ/ 2024/ EA
रिक्तियों की संख्या
परीक्षा का समय 03 घंटा
परीक्षा तिथि जल्द ही प्रकाशित की जाएगी
परीक्षा का मोड ऑनलाइन
नौकरी का प्रकार एग्जाम सिलेबस
ऑफिशियल वेबसाइट  www.upenergy.in

UPPCL Executive Assistant Syllabus & Exam Pattern 2024 :

  • परीक्षा का माध्यम वस्तुनिष्ठ होगा।
  • परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में 180 प्रश्न होंगे।
  • कुल पूर्णांक 180 अंकों का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • परीक्षा अवधि 03 घंटा अथवा 180 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन  होगा।
  • UPPCL कार्यकारी सहायक भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

चयन प्रकिया :

  • Written Test
  • Typing Test
  • Document Verification

प्रथम चरण :

  • प्रथम भाग लिखित परीक्षा में NIELIT के ‘CCC’ स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित 50 प्रश्नो का प्रश्न पत्र होगा। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • कंप्यूटर ज्ञान के प्रश्न पत्र में 20 अंक लाना अनिवार्य है, अन्यथा लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं होगा।

द्वितीय चरण :

यूपी कार्यकारी सहायक लिखित परीक्षा-2 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 04 खंड हैं

(i) सामान्‍य हिन्‍दी  (ii) सामान्‍य अंग्रेजी (iii) सामान्‍य ज्ञान (iv) तार्किक ज्ञान

विषय  प्रश्नों की संख्या कुल अंक  कुल समय
सामान्‍य ज्ञान 25 25 03 घंटा
तार्किक ज्ञान 45 45
सामान्‍य हिन्‍दी 55 55
सामान्‍य अंग्रेजी 55 55
कुल अंक   180 180

तृतीय चरण : द्वितीय भाग में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर टाइपिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। चयन हेतु हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है। अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट होने पर 20 मार्क्स दिए जाएंगे।

UPPCL Karyakari Sahayak Syllabus & Exam Pattern :

सामान्य हिंदी : समास, पर्यायवाची, विलोम, तत्सम एवं तदभव, सन्धियां, संधि विच्छेद, विलोमार्थी शब्द, शब्दों के स्त्रीलिंग, बहुवचन, कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, समानार्थी व पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप, वाक्य संशोधन – लिंग, वचन, कारक, वर्तनी, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द।

सामान्य अंग्रेजी : सही अंग्रेजी समझने की क्षमता, त्रुटि की पहचान, रिक्त स्थानो की पूर्ति, शब्दावली, वर्तनी, व्याकरण, वाक्य की बनावट, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वाक्य पूरा करना, मुहावरा और मुहावरेदार शब्दों का प्रयोग आदि।

तार्किक ज्ञान : तार्किक विचार, चित्रात्मक विश्लेषण, विविध, पहेली, वर्णमाला तर्क, अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन, अंकगणित तर्क, कोडिंग-डिकोडिंग, समानता, वक्तव्य, निष्कर्ष, अंकगणित तर्क, डेटा व्याख्या, मौखिक और गैर-मौखिक तर्क, दिशा परीक्षण, समानताएं और उनके उपयोग, समस्या समाधान तकनीक, रिश्ता, डेटा विश्लेषण।

सामान्य ज्ञान : करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय भूगोल, इतिहास – भारत और विश्व, भारतीय राजव्यवस्था, विज्ञान प्रौद्योगिकी, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण के मुद्दें।

UPPCL Executive Assistant Exam Date 2024 :

UP Executive Assistant Exam Date 2024 :

UPPCL Exam Syllabus 2024 महत्वपूर्ण लिंक :
Important Links
यूपीपीसीएल एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करे
UPPCL Executive Assistant Vacancy यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती 2024
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
ऑफिसियल वेबसाइट www.upenergy.in

महत्वपूर्ण निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें  के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram