यूपी टीईटी सिलेबस 2024 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में।

UP TET Syllabus 2024 – सरकारी रोजगार ( www.skrojgar.com ) के यूपी टीईटी सिलेबस 2024 वेबपेज पर आपका स्वागत है। आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए यूपीटेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी यूपी टीईटी परीक्षा पैटर्न 2024  दिए गए निर्देशानुसार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी टीईटी सिलेबस 2024, पेपर-1 , पेपर-2 के लिए यूपी टेट सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्नयूपी टेट सिलेबस 2024, UPTET परीक्षा का सिलेबस 2024 इत्यादि से सम्बंधित पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें।

यूपी टीईटी सिलेबस 2024 :

UP Teacher Eligibility Test Details 2024
विभाग का नामबेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश
परीक्षा आयोजक का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड
परीक्षा का नामउत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
परीक्षा का समय02 घंटा 30 मिनट
आर्टिकल का प्रकारएग्जाम सिलेबस
ऑफिशियल वेबसाइटwww.upbasiceduboard.gov.in

UPTET Syllabus And Exam Pattern 2024 :

  • परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी।
  • प्रश्न पत्र पेपर-I एवं पेपर-II में विभाजित होगा।
  • पेपर-I प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) स्तर के लिए तथा पेपर-II अपर-प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
  • प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं (Bilingual) में उपलब्ध होगा।
  • परीक्षा समय अवधि 2:30 घंटे (150 मिनट) की होगी।
  • लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा।

प्राइमरी स्तर पेपर-I :

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1बाल विकास एवं शिक्षण विधि3030
2भाषा-I : हिंदी/अंग्रेजी3030
3भाषा-II : अंग्रेजी/हिंदी/ उर्दू/ संस्कृत में से कोई एक3030
4गणित3030
5पर्यावरणीय अध्ययन3030
योग150 प्रश्न (MCQs)150 अंक

अपर प्राइमरी स्तर पेपर-II :

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1बाल विकास एवं शिक्षण विधि3030
2भाषा-I : हिंदी/अंग्रेजी3030
3भाषा-II : अंग्रेजी/हिंदी/ उर्दू/ संस्कृत में से कोई एक3030
4विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान6060
योग150 प्रश्न (MCQs)150 अंक

यूपीटेट सिलेबस हिंदी में ( UP TET Syllabus In Hindi )  :

प्राथमिक स्तर कक्षा 01-05  सिलेबस 2024PDF डाउनलोड
उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 06-08  सिलेबस 2024PDF डाउनलोड

यूपी टेट सिलेबस इन हिंदी 2024 महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें 
Google News
आधिकारिक वेबसाइट लिंकविजिट करें

महत्वपूर्ण निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश टेट सिलेबस 2024 , TET Syllabus in Hindi , UPTET Syllabus के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment