यूपी सिंचाई विभाग भर्ती 2023 : UP Irrigation Department Online Form Latest News

UP Sichai Vibhag Bharti 2023 – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में यूपी सिंचाई विभाग भर्ती 2023 करने के लिए तैयारी की जा रही है। जिसमें लिपिक (क्लर्क), सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, राजस्व अधिकारी, कार्य पर्यवेक्षक, मुंशी, हेड मुंशी तथा नलकूप चालकों के पद शामिल है।

यूपी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा यूपी इरीगेशन डिपार्टमेंट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इस यूपी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग भर्ती 2023 के तहत समूह ख, समूह ग रिक्त पद शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। अन्य सरकारी रोजगार की जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.skrojgar.com पर विजिट करें।

UP Sichai Vibhag Vacancy 2023 Latest News in Hindi

 उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग भर्ती 2023 में ग्रुप- ख & ग़ के अन्तर्गत 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर बम्पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। विस्तृत जानकारी हेतु महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में दिए गए लाइव हिंदुस्तान न्यूज़ में प्रकशित यूपी सिंचाई विभाग वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी लिंक पर क्लिक करें और ताजा खबर पढ़ें।

यूपी सिंचाई विभाग भर्ती 2023 :

UP Irrigation Department Recruitment 2023
विभाग का नाम सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार)
विज्ञापन संख्या
रिक्त पद 14000  लगभग
नौकरी का प्रकार यूपी सरकारी नौकरी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.idup.gov.in
नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश

यूपी सिंचाई विभाग वैकेंसी 2023 का संक्षिप्त विवरण :

पद का नाम रिक्त पद वेतनमान
नलकूप चालक( Tubewell Operator ) 5724 विज्ञापन के अनुसार
सींचपाल ( Sichpal ) 4587
लिपिक ( Clerk ) 2375
सींच पर्यवेक्षक ( Irrigation Supervisor ) 849
जिलेदार ( District Collector ) 430
मुंशी ( Accountant ) 315
हेड मुंशी ( Head Accountant ) 38
कार्य पर्यवेक्षक ( Work Supervisor ) 49

Uttar Pradesh Sichai Vibhag Vacancy 2023 :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12th/ डिप्लोमा/ स्नातक या अन्य समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में आरक्षण आरक्षित वर्ग के अनुसार दिया जायेगा।

आवेदन शुल्क : यूपी सिंचाई विभाग में जॉब हेतु आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणीवार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है-

  • सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी के लिए : रु. /-
  • सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए : रु. /-

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

सिंचाई विभाग में जॉब हेतुआवेदन कैसे करें? :

इच्छुक अभ्यर्थी सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) की ऑफिसियल वेबसाइट  www.idup.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) की ऑफिसियल www.idup.gov.in वेबसाइट पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
UP Irrigation Department Vacancy 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि  Coming Soon
आवेदन की अंतिम तिथि  Coming Soon

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग भर्ती 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें  Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
ऑफिसियल वेबसाइट www.idup.gov.in

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :  सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस यूपी लघु सिंचाई विभाग भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

4 Comments

Add a Comment
  1. Sir Vacancy kb tk ayega
    सींचपाल ke post ke liye

  2. Sir online kab se hoge uski date kab aayegi batane mi kripa kare 🙏🙏🙏pahli bar online kar rha hu iski date kab aayegi bataye sir ji

  3. Nalkup Bharti kab hogi sar Maine apprentice bhi Kiya Hai sinchai vibhag se ham logon Ko kuchh chhut milega sar

  4. mp ke bachhe bhar sakte hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *