यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 :  SCVTUP ITI Training Entrance परीक्षा हेतु आवेदन करें।

UP ITI Online Form 2023 – राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् , उत्तर प्रदेश सरकार (State Council For Vocational Training, UP) द्वारा राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-24 प्रवेश के लिए यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 अधिसूचना SCVTUP ITI Admission Form जारी कर दिया गया है।

इस SCVT UP ITI Training Online Form 2023 व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश के करीब 304 सरकारी संस्थानों में लगभग 1.20 लाख एवं 2900 निजी संस्थानों में 2.60 सीटों के लिए परीक्षा कराई जाएगी।

व्यावसायिक शिक्षा परिषद् की प्रवेश समिति ने 09 जून 2023 से 03 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन का (UP ITI Admission Online Form) कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग में नौकरी पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है।

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् , उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए इच्छुक प्रतिभागी http://www.scvtup.in/hi पर जाकर निर्धारित तिथियों में आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

यूपी आईटीआई प्रवेश कार्यक्रम 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आवेदन करने का तरीका, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि इत्यादि की जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 की जानकारी हिंदी में :

SCVT UP ITI Training Online Form 2023
विभाग का नाम राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् , उत्तर प्रदेश
परीक्षा का नाम यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2023
आर्टिकल का प्रकार सरकारी एग्जाम
परीक्षा का स्तर स्टेट लेवल एग्जाम
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi

आईटीआई में कौन कौन सी ट्रेड है ? –

UP ITI Trade Details 2023
ट्रेड कोर्स अवधि
For 10th Students
COPA (Computer Operator And Programming Assistant) 01 Years
For 12th Students
Instrument Mechanic 02 Years
Mechanist 02 Years
Mechanist Motor Vehicle 02 Years
Mechanist Machine Tools 02 Years
Mechanist Grinder 02 Years
Mechanist Fridge & AC 02 Years
Filter 02 Years
Turner 02 Years
Tools & Diemaker 02 Years
Tools & Diemaker (Die and Moldus) 02 Years
Draftman Mechanic 02 Years
Electroplater 02 Years
Electronics Mechanic 02 Years
Electrician 02 Years
Electrician (Power District) 02 Years
(Computer Hardware & Network Maintenance) 01 Years
Mechanic Diesel Engine 01 Years
Surveyor 01 Years
Plasting Processing Oprator 01 Years

ITI Application Form Online 2023 UP :

Uttar Pradesh ITI Admission शैक्षिक अहर्ता :

  • आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से गणित एवं भौतिक विज्ञान किसी भी विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : उत्तर प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग एग्जाम 2023 के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से करना होगा। लेवल वाइज शुल्क विवरण निम्न है –

  • सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए  – रु. 250/-
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए – रु. 150/-

चयन : Industrial Training Institutes Training 2023 उत्तर प्रदेश के लिए सीटों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

यूपी आईटीआई एडमिशन 2023 के लिए आवेदन कैसे करें ? :

इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् , उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/hi पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् , उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल http://www.scvtup.in/hi वेबसाइट पर जाये।
  • तत्पश्चात Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
UP ITI Admission & Counsling Date 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ 
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तारीख 09 जून 2023 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई 2023 तक
UP ITI Online Application Form 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स :
Important Links
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक पंजीकरण | लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करे Google News
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
ऑफिसियल वेबसाइट Visit Here

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस यूपी आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram