एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2022 : 1033 SECR Trade Apprentice के पदों के लिए आवेदन करें। अंतिम तिथि : 24 मई 2022

SECR Apprentice Bharti 2022 –  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2022 के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। South East Central Railway Recruitment Notification में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के अंतर्गत उम्मीदवारों को नामित ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर कार्यशाला में नियुक्त किया जायेगा।

इस SECR Trade Apprentice 2022 के तहत 1033 अपरेंटिस के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर SCER Act Apprentice Vacancy 2022 , SCER Apprentice Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ कर दी जाएगी।  इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी जाकर आवेदन की प्रक्रिया को 24 मई 2022 तक पूर्ण कर सकते है।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे रिक्रूटमेंट 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में दी गयी है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

यहाँ भी देखें। –

एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2022 हाइलाइट्स :

SECR Raipur Apprentice Recruitment 2022
विभाग का नामभारतीय रेलवे Indian Railway
मंडल का नामसाउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे SECR
विज्ञापन संख्याRRC/NCR/01/2021
रिक्त पद1033
नौकरी का प्रकाररेलवे जॉब्स
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://secr.indianrailways.gov.in/
नौकरी का स्थान रायपुर

एसईसीआर अपरेंटिस वैकेंसी 2022 का संक्षिप्त विवरण :-

पद नाम  रिक्त पद      वेतनमान
एक्ट अपरेंटिस1033निर्दिष्ट नहीं

डिवीज़न वाइज एसईसीआर अपरेंटिस वैकेंसी 2021 विवरण : 

DRM Office (रायपुर डिवीज़न)
ट्रेड  रिक्त पद
Welder (Gas and Electric) 119
Turner76
Fitter198
Electrician154
Stenographer (English)10
Stenographer (Hindi)10
Computer Operator and Programme Assistant10
Health and Sanatory Inspector 17
Machinist30
Mechanic Diesel30
Mechanic Repair and  Air Conditioner12
Mechanic and Auto Electrical and Electronics 30
वर्कशॉप रायपुर
ट्रेड  रिक्त पद
Fitter 140
Welder140
Machinist20
Turner15
Electrician15
Computer Operator and Programme Assistant05
Stenographer (Hindi)02

SECR Apprentice Jobs 2022 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ और संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाण पत्र। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आयु सीमा : एसईसीआर अपरेंटिस  के पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 15 तथा अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु में आरक्षण आरक्षित वर्ग के अनुसार किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : एसईसीआर अपरेंटिस जॉब्स 2022 हेतु आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क है।

चयन प्रक्रिया : एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती के पदों पर चयन एकेडिमिक मेरिट के आधार पर होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आवेदन कैसे करें? : इच्छुक अभ्यर्थी एसईसीआर रायपुर अपरेंटिस भर्ती 2022 हेतु रेलवे रिक्रूटमेंट सेल प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से 25 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 तक अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिसियल https://secr.indianrailways.gov.in/ वेबसाइट पर जाये।
  • तत्पश्चात Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
South East Central Railway Apprentice Vacancy 2022 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि25 अप्रैल 2022 से
आवेदन की अंतिम तिथि24 मई 2022 तक

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस 2022 महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links
अधिकृत विज्ञापन PDF लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करेंGoogle News
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://secr.indianrailways.gov.in/

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2022 , Apprentice Jobs 2022 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.skrojgar.com को विजिट करे।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment