रीट सिलेबस 2024 – REET पात्रता परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा पैटर्न हिंदी में।

Reet Syllabus in Hindi 2024 – सरकारी रोजगार www.skrojgar.com के रीट सिलेबस 2024 वेबपेज पर आपका स्वागत है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने रीट (शिक्षकों के लिए भर्ती सह पात्रता परीक्षा) उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन की घोषणा और आमंत्रित किया था। वह अभ्यर्थी जो तृतीय श्रेणी शिक्षक बनना चाहते हैं। रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करें।

उम्मीदवारों को हिंदी स्तर 1 और स्तर 2 पीडीएफ में रीट पाठ्यक्रम 2024 की जानकारी करने और परीक्षा की तैयारी शुरू करने की आवश्यकता है। REET Exam Syllabus 2024 के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

रीट सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने और परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न की जांच करने की आवश्यकता है। नीचे दिए गए अनुभाग से पूरा विवरण देखें। REET सिलेबस 2024 से सम्बंधित पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है। रीट एग्जाम सिलेबस एवं अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें।

रीट सिलेबस 2024 इन हिंदी :

Rajasthan Teacher Eligibility Test Details 2024
विभाग का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान
परीक्षा का नाम राजस्थान  शिक्षक पात्रता परीक्षा
परीक्षा का समय 02 घंटा 30 मिनट
परीक्षा तिथि
आर्टिकल का प्रकार एग्जाम सिलेबस
ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Syllabus And Exam Pattern 2024 :

  • परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएगी।
  • प्रश्न पत्र पेपर-I एवं पेपर-II में विभाजित होगा।
  • पेपर-I प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) स्तर के लिए तथा पेपर-II अपर-प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) के लिए होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
  • परीक्षा समय अवधि 2:30 घंटे (150 मिनट) की होगी।
  • लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक मूल्यांकन नहीं होगा।

प्राइमरी स्तर लेवल-I :(1-5 कक्षा)

क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1 बाल विकास एवं शिक्षण विधि 30 30
2 भाषा-I : हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती 30 30
3 भाषा-II : हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती 30 30
4 गणित 30 30
5 पर्यावरणीय अध्ययन 30 30
योग 150 प्रश्न (MCQs) 150 अंक

अपर प्राइमरी स्तर लेवल-II :(6-8कक्षा)

क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1 बाल विकास एवं शिक्षण विधि 30 30
2 भाषा-I : हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती 30 30
3 भाषा-II : हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती 30 30
5 गणित एवं विज्ञान शिक्षक और पर्यावरण अध्ययन (सामाजिक विज्ञान) 60 60
योग 150 प्रश्न (MCQs) 150 अंक

रीट सिलेबस 2024 पीडीएफ ( REET Syllabus 2024 PDF )  :

Rajasthan TET Syllabus Level-1 Rajasthan TET Syllabus Level-2
बाल विकास एवं शिक्षण विधि बाल विकास एवं शिक्षण विधि
भाषा-I भाषा-I
भाषा-II भाषा-II
गणित गणित एवं विज्ञान
पर्यावरणीय अध्ययन सामाजिक अध्ययन

REET सिलेबस इन हिंदी 2024 महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करे। Google News
आधिकारिक वेबसाइट लिंक Official Website

महत्वपूर्ण निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि राजस्थान टेट सिलेबस 2024 , Rajasthan TET Syllabus in Hindi  के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें। ऐसे अभ्यर्थी जो राजस्थान राज्य में नौकरी चाहते है उन इच्छुक अभ्यर्थियों को गवर्नमेंट जॉब की रिक्तियों की अधिसूचना की जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई जाती है। राजस्थान राज्य से जुडी अन्य नौकरी के लिए राजस्थान जॉब्स वेब पेज पर विजिट करे।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram