पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 : India Post Sports Quota Vacancy

Post Office Sports Quota Bharti 2023 – भारतीय डाक विभाग द्वारा विभिन्न राज्यों के लिए मेल गार्ड, एमटीएस, डाक सहायक (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) व पोस्टमैन आदि के रिक्त पदों को भरने के लिए पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा भर्ती जारी कर दिया गया है। पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा जॉब्स 2023 के अंतर्गत कुल  1899 पद अधिसूचित किये गए है, भारतीय डाक विभाग में नौकरी की आशा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा की अधिकृत वेबसाइट https://dopsportsrecruitment.inपर जाकर 10 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें। खेलकूद कोटा डाक विभाग के अंतर्गत Post Office DOP Sports Quota Jobs 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मौका है। पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा रिक्रूटमेंट 2023 सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विज्ञापन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया तथा शुल्क, शारीरिक दक्षता नीचे दी गयी है।

पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 :

Post Office DOP Sports Quota Recruitment 2023
विभाग का नामभारतीय डाक विभाग (गुजरात सर्किल)
विज्ञापन संख्याR&E/1-1/DR/Sports Quota/2023
कुल रिक्त पद188
नौकरी का प्रकारडाक विभाग भर्ती
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://dopsportsrecruitment.in
नौकरी का स्थानसम्पूर्ण भारत में

इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा वैकेंसी 2023 का संक्षिप्त विवरण :

पद का नाम पदों की संख्यावेतनमान
पोस्टल असिस्टेंट598Level 4 (Rs 25,500 – Rs.81,100)
सॉर्टिंग असिस्टेंट143Level 4 (Rs 25,500 – Rs.81,100)
पोस्टमैन /585Level 3 (Rs 21,700 – Rs.69,100)
मेलगार्ड03Level 3 (Rs 21,700 – Rs.69,100)
मल्टीटास्किंग स्टाफ570Level 1 (Rs 18,000 – Rs.56,900)
कुल 1899

भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 :

शैक्षिक योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th, 12th, स्नातक पास होना चाहिये।
  • बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
  • विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए आयु सीमा निम्नवत है, आयु की गणना विज्ञापन की अंतिम तिथि के अनुसार होगी।

  • पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट तथा पोस्टमैन /मेलगार्ड के लिए – 18-27 वर्ष
  • मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए – 18-25 वर्ष
  • आयु में आरक्षण आरक्षित वर्ग के अनुसार दिया जायेगा।

आवेदन शुल्क : शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट-बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके अथवा ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर – 100 रु.
  •  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ PWD / महिला के लिए  – 0 रु.

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन मेरिट तथा खेलकूद आहर्ता के आधार पर किया जायेगा।

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? :

भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना आवेदन सुनिश्चित करें।

आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम भारतीय डाक स्पोर्ट्स कोटा की ऑफिसियल https://dopsportsrecruitment.in वेबसाइट पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 नवंबर 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि09 दिसंबर 2023 तक
संशोधन की अंतिम तिथि10-14 दिसंबर 2023 तक
Bhartiya Dak Sports Quota Jobs Bharti 2023 – महत्वपूर्ण लिंक :
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंकडाउनलोड करे
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करेंGoogle News
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
ऑफिसियल वेबसाइटOfficial Website

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस पोस्ट ऑफिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

1 Comment

Leave a Comment