झारखण्ड पीजीटी टीचर भर्ती 2023 : 3120 Jharkhand PGT Teacher पदों के लिए आवेदन करें। अंतिम तिथि 04 मई 2023

Jharkhand PGT Teacher Bharti 2023 – झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत Jharkhand SSC PGTTCE-2023 परीक्षा के माध्यम से रिक्त पदों को भरने के लिए झारखण्ड पीजीटी टीचर भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

इस Jharkhand PGT Teacher Vacancy 2023 के तहत 3120 पदों पर आवदेन प्रक्रिया 05 अप्रैल, 2023 से प्रारम्भ होगी। झारखण्ड पीजीटी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। अभ्यर्थी को झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी झारखण्ड पीजीटी टीचर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर 05 अप्रैल, 2023 से  04 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

झारखण्ड PGT शिक्षक भर्ती 2023 से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विज्ञापन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया तथा शुल्क, शारीरिक दक्षता नीचे दी गयी है। अन्य सरकारी रोजगार के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.skrojgar.com विजिट कर सकते है

झारखण्ड पीजीटी टीचर भर्ती 2023 :

Jharkhand PGT Teacher Recruitment 2023
विभाग का नाम झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग
विज्ञापन संख्या  02/2023 | 03/2023
कुल रिक्त पद  3120
नौकरी का प्रकार झारखण्ड सरकारी नौकरी | टीचिंग जॉब्स
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in
नौकरी का स्थान सम्पूर्ण झारखण्ड में

जेएसएससी पीजीटी टीचर वैकेंसी 2023 का संक्षिप्त विवरण :-

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
पीजीटी शिक्षक – नियमित 2855 रु. 47,600–1,51,100/-(लेवल-8)
पीजीटी शिक्षक – बैकलॉग 265
कुल योग  3120 पद

विषय वार झारखण्ड एसएससी पीजीटी टीचर वैकेंसी 2023 विवरण :

विषय का नाम  रिक्त पदों की संख्या
पीजीटी रेगुलर  पीजीटी रिज़र्व बैकलॉग बैकलॉग रिज़र्व
जीव विज्ञान 218 73
रसायन विज्ञान 227 75 30 04
भूगोल 164 54
हिंदी 163 54
अर्थशास्त्र 167 55
इतिहास 182 61
संस्कृत 169 58 18 10
भौतिक विज्ञान 251 85 45 14
गणित 185 63 72 23
कॉमर्स 200 67 17 05
अंग्रेजी 211 73 22 05
योग 2137 718 204 61
कुल योग        3120 पद

Jharkhand PGT Shikshak Vacancy 2023  :

शैक्षिक योग्यता : आवेदक ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से (B.Ed / BA B. Ed / B. Sc B. Ed, M.SC M. Ed) स्नातक अथवा समकक्ष 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो। पद वार शैक्षिक योग्यता अलग अलग है। विस्तृत जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा 21 वर्ष – 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में आरक्षण आरक्षित वर्ग के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके अथवा ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग के लिए/ आर्थिक रूप से कमजोर/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए  – 100 रु.
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य केटेगरी के अभ्यर्थी  – 50 रु.

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा तथा दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

जेएसएससी पीजीटी शिक्षक वैकेंसी आवेदन कैसे करें? :

जेएसएससी पीजीटी टीचर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर निर्धारित तिथियों में अपना आवेदन सुनिश्चित करें।

आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल www.jssc.nic.inवेबसाइट पर जाये।
  • तत्पश्चात Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
Jharkhand SSC PGT Teacher Vacancy 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 अप्रैल, 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि  04 मई, 2023 तक
ऑनलाइन फोटो & हस्ताक्षर की अंतिम तिथि  06 मई, 2023 तक
संशोधन की अंतिम तिथि 10-12 मई, 2023 तक
JSSC PGT Teacher Online Form 2023  – महत्वपूर्ण लिंक :
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंक नियमित | बैकलॉग
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें अप्लाई करें 
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस झारखण्ड पीजीटी टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram