सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 : CRPF Constable (Technical & Tradesman) पद के लिए आवेदन शुरू।अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023

CRPF Constable Tradesman Bharti 2023 – गृह मंत्रालय के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (टेक्निकल & ट्रेड्समैन) के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के सरकारी नौकरी पदों के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है।

CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 के तहत 9212 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी जाकर आवेदन की प्रक्रिया को 25 अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर सकते है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://crpf.gov.in पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से प्रारम्भ कर दी जाएगी। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

सीआरपीएफ कांस्टेबल (टेक्निकल & ट्रेड्समैन) भर्ती 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आवेदन करने का तरीका, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि इत्यादि की जानकारी निम्नवत है।

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 :

CRPF Constable (Technical & Tradesman) Recruitment 2023
विभाग का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल | CRPF
विज्ञापन संख्याNo.R.II-8/2023-Rectt-DA-10
पद का नामकांस्टेबल (टेक्निकल & ट्रेड्समैन)
रिक्त पद9212
नौकरी का प्रकारडिफेन्स जॉब्स (सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब्स)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://crpf.gov.in
नौकरी का स्थानसम्पूर्ण भारत में

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन जॉब्स पद व सैलरी संक्षिप्त विवरण :

पद का नाम    पदों की संख्या  वेतनमान
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)– पुरुष9105रु. 21,700 – 69,100/- (लेवल-03)
कांस्टेबल (ट्रेड्समैन)– महिला107रु. 21,700 – 69,100/- (लेवल-03)
कुल योग      9212 पद

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल वैकेंसी रिक्ति 2023 ट्रेड-वाइज विवरण :

ट्रेड का नाममहिलापुरुष  
ड्राइवर002372
मोटर मेकेनिक व्हीकल00544
मोची (कॉबलर)00151
कारपेंटर00139
टेलर00242
ब्रास बैंड24172
पाइप बैंड0051
बिगुलर201340
गार्डनर (माली)0092
पेंटर0056
कुक / वेटर कैरियर462429
धोबी (वाशरमैन)03403
बार्बर / हेयर ड्रेसर01303
सफाई कर्मचारी13811
कुल योग1079105

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल भर्ती 2023 :

सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स जॉब्स के लिए शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट 12th परीक्षा उत्तीर्ण तथा सम्बंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाणपत्र होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : सीआरपीएफ तकनीकी एवं ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष हो।

आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला के लिए नि:शुल्क है, तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रु. शुल्क देय होगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेजीकरण, ओएमआर आधारित / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी मोड) लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें? :  इच्छुक सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट https://crpf.gov.in पर जाकर 27 मार्च 2023 से 25 अप्रैल 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है।आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • तत्पश्चात Online Apply पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
CRPF Constable Tradesman Vacancy 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ 
आवेदन शुरू होने की तिथि27 मार्च 2023 से
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2023 तक
परीक्षा तिथि (tentative)01-13 जुलाई 2023

CRPF Constable Tradesman Online Form 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links
अधिकृत विज्ञापन PDF लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करेंGoogle News
ऑफिसियल वेबसाइटVisit Here

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment