सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 : CISF Head Constable Syllabus & Exam Date हिंदी में।

CISF Head Constable Syllabus In Hindi – सरकारी रोजगार (www.skrojgar.com) के सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 वेब पेज पर आपका स्वागत है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा देश में सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है।

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा 2024 का आयोजन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा किया जायेगा। कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 249 पद है।CISF Head Constable Exam 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी CISF Head Constable Exam Syllabus In Hindi 2024 से सम्बंधित पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 :

CISF Head Constable Syllabus & Exam Details
 भर्ती आयोग का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल | CISF
परीक्षा का नामसीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा – 2024
विज्ञापन संख्यानिर्दिष्ट नहीं
रिक्तियों की संख्या249
परीक्षा का समय02 घंटा
परीक्षा का मोडऑफलाइन
नौकरी का प्रकारएग्जाम सिलेबस
ऑफिशियल वेबसाइटwww.cisf.gov.in

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न इन हिंदी 2024 :

  • परीक्षा का माध्यम वस्तुनिष्ठ होगा।
  • परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे।
  • कुल पूर्णांक 100 अंकों का होगा एवं प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होगा।
  • परीक्षा अवधि 02 घंटा या 120 मिनट की होगी।
  • परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

चयन प्रकिया :

  • Physical Standards Test
  • Written Exam
  • Skill Test
  • Medical Exam

CISF Head Constable Exam लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 04 खंड हैं।

(i) रीजनिंग या जनरल इंटेलिजेंस (ii) अंकगणित क्षमता (iii) सामान्य हिंदी/अंग्रेजी (iv) सामान्य जागरूकता

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक कुल समय
रीजनिंग या जनरल इंटेलिजेंस252502 घंटा
अंकगणित क्षमता2525
सामान्य हिंदी/अंग्रेजी2525
सामान्य जागरूकता2525
कुल अंक100100

CISF Head Constable Syllabus & Exam Pattern :

रीजनिंग या जनरल इंटेलिजेंस : उपमा, समानताएं और भेद, युक्तिवाक्य, संख्या श्रृंखला, मौखिक और चित्र वर्गीकरण, रिश्ता, दिशा-निर्देश, नमूना, कोडिंग, डिकोडिंग, वर्णमाला श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला।

अंकगणित क्षमता : औसत, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, समय और दूरी, समय और कार्य, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, एचसीएफ और, एलसीएम, सरलीकरण, क्षेत्रमिति, संख्या प्रणाली, विविध।

सामान्य हिंदी/अंग्रेजी : वर्तनी सुधार, समझ / मार्ग, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य सुधार, विलोम और समानार्थी, शब्दावली, क्रिया और क्रियाविशेषण, मुहावरे और वाक्यांश, रिक्त स्थान आदि की पूर्ति करें।

सामान्य जागरूकता : सामयिकी, इतिहास, भूगोल, खेल, पुरस्कार और पुरस्कार, किताबें और लेखक, राजनीति, अर्थव्यवस्था, राजधानियाँ और मुद्राएँ, महत्वपूर्ण दिन, आविष्कार और खोजें।

CISF Head Constable Exam Date 2024 :

CISF Head Constable Exam Date 2024 :

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम 2024 महत्वपूर्ण लिंक :

Important Links
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करे।Google News
आधिकारिक वेबसाइट लिंकwww.cisf.gov.in

महत्वपूर्ण निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें  के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Copyright © 2024

Join WhatsAppJoin Telegram