बिहार एसएचएसबी एएनएम भर्ती 2021 : 8853 सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पदों के लिए आवेदन करें। अंतिम तिथि : 21 जुलाई 2021

Bihar SHSB ANM Bharti 2021 – स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (बिहार एसएचएसबी एएनएम भर्ती 2021) के पदों के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती (Bihar SHSB ANM Bharti 2021) के तहत 8853 सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.skrojgar.com पर विजिट करें।

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर बिहार एसएचएसबी एएनएम रिक्रूटमेंट 2021 (Bihar SHSB ANM Bharti 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जाएगी।  इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को 21 जुलाई 2021 तक पूर्ण कर सकते है। बिहार एसएचएसबी एएनएम भर्ती 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आलेख में दी गयी है।

बिहार एसएचएसबी एएनएम भर्ती 2021 हाइलाइट्स :-

Bihar SHSB ANM Recruitment 2021
विभाग का नाम  स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार
समिति  का नाम राज्य स्वस्थ्य समिति, बिहार
विज्ञापन संख्या 05/2021
रिक्त पद 8853
नौकरी का प्रकार बिहार सरकारी नौकरी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org
नौकरी का स्थान बिहार

Bihar SHSB ANM वैकेंसी 2021 का संक्षिप्त विवरण :-

पद नाम रिक्त पद वेतनमान
सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) 8853 11500/- प्रति माह

श्रेणीवार बीपीएससी रिक्ति विवरण 2021 :-

श्रेणी महिला आरक्षित पद रिक्त पद
UR 1167 2177
EWS 323 665
MBC 597 1088
BC 314 606
SC 531 995
ST 106
WBC 00 284

State Health Society Bihar ANM Bharti 2021 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एएनएम का दो वर्ष का पूर्णकालिक डिप्लोमा। बिहार नर्स एण्ड मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स एवं मिडवाइफरी के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : सहायक नर्स मिडवाइफरी के पदों पर पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष & महिला के लिए 18 से 40 वर्ष।  (आयु की गणना 01/06/2021 के आधार पर की जाएगी

आवेदन शुल्क : Bihar SHSB ANM नौकरी 2021 हेतु आवेदन करने के लिए UR / EWS / BC / MBC के अभ्यर्थियों के लिए 500 रु. तथा एससी / एसटी / महिला  अभ्यर्थियों के लिए 250 रु. शुल्क है।

चयन प्रक्रिया :  सहायक नर्स मिडवाइफरी के पदों का चयन लघु सूचीकरण एवं मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें? :  इच्छुक अभ्यर्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिसियल वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर  01 जुलाई 2021 से 21 जुलाई 2021 तक अपना आवेदन कर सकते है।

एसएचएसबी बिहार एएनएम 2021 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि 01 जुलाई 2021 से
आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021 तक

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति एएनएम भर्ती 2021  महत्वपूर्ण लिंक्स :-

Important Links
अधिकृत विज्ञापन PDF लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करें
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
ऑफिसियल वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :  सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की बिहार एसएचएसबी एएनएम भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram