भारतीय डाक पोस्टमैन भर्ती 2023 : भारतीय डाक द्वारा 98083 पोस्टमैन, मेलगार्ड एवं एमटीएस पदों के लिए आवेदन जल्द।

Bhartiya Dak Postman Bharti 2023 – भारतीय डाक विभाग द्वारा देश के 23 सर्कलों के लिए पोस्टमैन, मेलगार्ड एवं एमटीएस पदों पर भारतीय डाक पोस्टमैन भर्ती 2023 आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जायेगा। भारतीय डाक विभाग भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार हेतु सुनहरा मौका है।

इंडिया पोस्टमैन वैकेंसी 2023 के तहत कुल 98083 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इंडिया पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 में 59,099 पद पोस्टमैन, 1445 पद मेल गार्ड और 37,539 पद मल्टी-टास्किंग स्टाफ के शामिल होंगे।

भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in के माध्यम से इंडिया पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2023 के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Bhartiya Dak Mail Guard Vacancy 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे रिक्त पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया नीचे निर्दिष्ट की गई है।

भारतीय डाक पोस्टमैन भर्ती 2023 :

India Post Office Recruitment 2023
विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
विज्ञापन संख्याजल्द ही प्रकाशित किया जायेगा।
रिक्त पद98083
नौकरी का प्रकारकेंद्र में सरकारी नौकरी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.indiapost.gov.in
नौकरी का स्थानपूरे भारत में

इंडिया पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2023 का संक्षिप्त विवरण :

पद का नामरिक्त पद वेतनमान
पोस्टमैन (Postman)59099भारतीय डाक के नियम अनुसार
मेलगार्ड (Mailguard)1445
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)37539
कुल योग98083 पद

डाक सर्कल जॉब्स रिक्ति 2023 विवरण :

सर्कल का नामपोस्टमैनमेल गार्ड एमटीएस
आंध्र प्रदेश सर्कल23891081166
असम सर्कल93473747
बिहार सर्कल1851951956
छत्तीसगढ़ सर्कल61316346
दिल्ली सर्कल2903202667
गुजरात सर्कल4524742530
हरियाणा  सर्कल104324818
हिमाचल प्रदेश सर्कल42307383
जम्मू & कश्मीर सर्कल39500401
झारखण्ड सर्कल88914600
कर्नाटक सर्कल3887901754
केरल सर्कल2930741424
मध्य प्रदेश सर्कल2062521268
महाराष्ट्र सर्कल98841075478
नॉर्थ ईस्ट सर्कल58100358
ओडिशा सर्कल135270881
पंजाब सर्कल1824291178
राजस्थान सर्कल2135631336
तमिलनाडु सर्कल61301283316
तेलंगाना सर्कल155382878
उत्तराखण्ड सर्कल67408399
उत्तर प्रदेश सर्कल49921163911
पश्चिम बंगाल सर्कल52311553744
योग59099144537539

Bhartiya Dak Vibhag Vacancy 2023 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मेट्रिक 10th पास होनी चाहिए तथा कंप्यूटर ज्ञान भी होना चाहिए। विस्तृत जानकरी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष के बीच में रखी गई है एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : पोस्टमैन, मेलगार्ड एवं एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन / ऑफलाइन मोड के माध्यम से करें। शुल्क का विवरण निम्न है।

  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उम्मीदवारों के लिए – रु. /-
  • अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए / महिला उम्मीदवारों के लिए –  रु. /-

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन शैक्षिक अर्हता में प्राप्तांकों के अनुसार मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

भारतीय डाक विभाग भर्ती आवेदन कैसे करें ? :

इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग वैकेंसी 2023 के लिए डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथियों में अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल www.indiapost.gov.in वेबसाइट पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
India Post Postman Vacancy 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथिAnnounce Soon
आवेदन की अंतिम तिथिAnnounce Soon
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथिAnnounce Soon
Bhartiya Dak Vibhag Jobs 2023 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक्स :
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकRegistration | Login
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करेंGoogle News
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
ऑफिसियल वेबसाइटwww.indiapost.gov.in

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस भारतीय डाक पोस्टमैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी

Leave a Comment

Copyright © 2024

Join WhatsAppJoin Telegram