आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 : 3068 Tradesman, Fireman तथा Junior Office Assistant पदों के लिए आवेदन करें।

Army Ordnance Corps Bharti 2022 – सेंट्रल रिक्रूटमेंट सेल द्वारा आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स सिकंदराबाद में रिक्त पदों को भरने के लिए आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 ऑफिशियल नोटिफिकेशन भारतीय सेना आयुध वाहिनी 2022  जारी कर दिया है।

इस Army Ordnance Corps Tradesman Vacancy 2022 के तहत योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी http://www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते है।

आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.aocrecruitment.gov.in पर आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स फायरमैन  वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है।

Army Ordnance Corps Jobs 2022 की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का प्रक्रिया इत्यादि निर्दिष्ट है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 हाइलाइट्स :

Army Ordnance Corps Recruitment 2022
विभाग का नाम आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स
विज्ञापन संख्या निर्दिष्ट नहीं
रिक्त पद 3068
नौकरी का प्रकार केंद्रीय सरकारी नौकरी | सरकारी एग्जाम
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aocrecruitment.gov.in
नौकरी का स्थान सम्पूर्ण भारत में

AOC Fireman Vacancy संक्षिप्त विवरण 2022 :

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान
Tradesman Mate 2313 Level 1 Rs.18000-  56900/-
Fireman 656 Level 2 Rs.19900-63200/-
JOA (Junior Office Assistant) 99

भारतीय सेना आयुध वाहिनी भर्ती श्रेणी वाइज विवरण 2022 :

श्रेणी  JOA Fireman Tradesman Mate
अनारक्षित (UR) 40 236 938
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 27 177 624
अनुसूचित जाति (SC) 15 98 347
अनुसूचित जनजाति (ST) 7 49 173
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10 66 231
कुल 99 656 2313

Army Ordnance Corps Vacancy 2022 :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th दसवीं पास होनी चाहिए। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए योग्यता 12th बारहवीं पास है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति अवलोकन करे।

आयु सीमा : विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए आयु 18 से 25 वर्ष तय की गयी है  विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आवेदन शुल्क : AOC Fireman Tradesman Jobs हेतु आवेदन करने के लिए शुल्कका भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से करना होगा। लेवल वाइज शुल्क विवरण निम्न है –

  • सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए –
  • अनुसूचित जाति  /  अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए – 0

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू तथा ट्रेनिंग के आधार पर किया जायेगा।

एओसी सिकंदराबाद भर्ती आवेदन कैसे करें ? :

इच्छुक अभ्यर्थी आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 में आवेदन हेतु ऑफिसियल वेबसाइट http://www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथिओं तक अपना अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स की ऑफिसियल http://www.aocrecruitment.gov.in वेबसाइट पर जाये।
  • तत्पश्चात Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
भारतीय सेना आयुध वाहिनी भर्ती 2022 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि सितम्बर 2022 से
आवेदन की अंतिम तिथि अक्टूबर 2022 तक
Indian Army AOC Vacancy 2022 Online Form – महत्वपूर्ण लिंक्स :
Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक अप्लाई करे
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट के लिए गूगल न्यूज़ फॉलो करे Google News
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.aocrecruitment.gov.in

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती 2022 , AOC Various Post Notification तथा रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram