उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2024 : Uttarakhand Bandi Rakshak Online Form

Uttarakhand Bandi Rakshak Bharti 2024 – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कारगर विभाग अन्तर्गत उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक तौर पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती UKPSC Bandi Rakshak Bharti 2024 के तहत समूह ‘ग’ 238 के पदों पर सरकारी नौकरी हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर उत्तराखंड बंदी रक्षक रिक्रूटमेंट 2024 UKPSC Jail Warders Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी https://psc.uk.gov.in/ पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है। उत्तराखंड जेल गार्ड भर्ती 2024 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों की संख्या, आवेदन शुल्क, आवेदन करने का तरीका, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि इत्यादि की जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें।

उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती 2024:

Uttarakhand Jail Warders Recruitment 2024
भर्ती आयोग का नामउत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKSSSC)
विभाग का नामकारागार विभाग (उत्तराखंड)
विज्ञापन संख्या07/E-2/DR/JW/2024-23
रिक्त पद
नौकरी का प्रकारउत्तराखंड सरकारी नौकरी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://psc.uk.gov.in/
नौकरी का स्थानउत्तराखंड

उत्तराखंड बंदी रक्षक वैकेंसी 2024 का संक्षिप्त विवरण :-

पद नामरिक्त पद वेतनमान
पुरुष / महिला बंदीरक्षकरु. 19900 -63200   लेवल2

उत्तराखंड बंदी रक्षक भर्ती रिक्ति विवरण 2024 :-

श्रेणीपुरुषमहिला
अनारक्षित वर्ग11312
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग2202
अन्य पिछड़ा वर्ग3004
अनुसूचित जाति4105
अनुसूचित जनजाति0801
कुल21424

UKPSC Bandi Rakshak Vacancy 2024:

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयी शिक्षा परिषद् उत्तराखण्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता तथा देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान।

आयु सीमा :

  • बंदी रक्षक के पदों  लिए न्यूनतम आयु 21-35 वर्ष होनी चाहिए।
  • विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम  (नेट- बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड) से करना होगा।

परीक्षा शुल्क का विवरण निम्न है –

  • GEN/OBC के अभ्यर्थी के लिए- 0 रु.
  • SC/ST/EWS के आरक्षित वर्ग के लिए -0 रु.

चयन प्रक्रिया :  यूकेएसएसएससी जेल गार्ड रिक्रूटमेंट 2024 के पदों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।

UKPSC Jail Warden Bharti आवेदन कैसे करें? :

इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://psc.uk.gov.in/ पर अपना आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।
Uttarakhand Jail Guard Re-Open Vacancy 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथिAnnounce Soon
आवेदन की अंतिम तिथिAnnounce Soon
शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षाAnnounce Soon

UKPSC Jail Warden Online Form 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स

Important Links
अधिकृत विज्ञापन PDF लिंकडाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकApply Here
UKPSC Bandi Rakshak Syllabusउत्तराखंड बंदी रक्षक सिलेबस
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करेंTelegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करेंGoogle News
ऑफिसियल वेबसाइटUKPSC Official Website

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :  सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस उत्तराखंड बंदीरक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram