एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 : SSC MTS Syllabus & Exam Date हिंदी में।

SSC MTS Syllabus PDF In Hindiसरकारी नौकरी (www.skrojgar.com) के एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 वेब पेज पर आपका स्वागत है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवालदार के रिक्त पदों के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। कुल रिक्तियों की संख्या लगभग 8326 पद है।

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा किया जायेगा। एमटीएस हवलदार परीक्षा का सिलेबस 2024 , एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न 2024 , एसएससी एमटीएस सिलेबस पीडीएफ इन हिंदी 2024 एवं इत्यादि से सम्बंधित पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नवत है। अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट फ्री जॉब अलर्ट पेज पर विजिट करें।

एसएससी एमटीएस सिलेबस 2024 :

SSC MTS Syllabus & Exam Pattern
 भर्ती आयोग का नाम कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा – 2024
विज्ञापन संख्या
रिक्तियों की संख्या 8326
परीक्षा का समय 01 घंटा 30 मिनट
परीक्षा तिथि Jul- Aug 2024
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
नौकरी का प्रकार एग्जाम सिलेबस
ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न इन हिंदी 2024 :

  • परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर आधारित लिखित होगा।
  • परीक्षा दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • परीक्षा प्रश्न पत्र में 40 प्रश्न होंगे।
  • कुल पूर्णांक 270 अंकों का होगा।
  • परीक्षा अवधि 90 मिनट की होगी।
  • पार्ट 1st में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • पार्ट 2nd में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 का नकारात्मक अंकन होगा।

चयन प्रकिया : आवेदकों को एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया की जानकारी होना महत्वपूर्ण है, यह प्रक्रिया निम्न लिखित तीन चरणों में की जाएगी।

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET/PST) – For Hawaldar Post Only
  • Document Verification

एसएससी एमटीएस लिखित परीक्षा के लिए केवल एक पेपर आयोजित किया जायेगा। परन्तु इसे दो भागों में विभाजित किया गया है।

  • Part 1st :- इस खंड में Numerical & Mathematical Ability एवं Reasoning Ability & Problem Solving से सम्बंधित मेट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • Part 2nd :- इस खंड में General Awareness एवं English Language & Comprehension से सम्बंधित मेट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जायेंगे।
Part Subject Number of Question / Marks Time Duration
Part-1st 45 Minutes
1. Numerical & Mathematical Ability 20 / 60
2. Reasoning Ability & Problem Solving 20 / 60
Part-2nd 45 Minutes
3. General Awareness 25 / 75
4. English Language & Comprehension 25 / 75

SSC MTS Syllabus & Exam Pattern :

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता : 

  • पूर्ण संख्याएं
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ और बोडमास
  • परसेंटेज
  • अनुपात और अनुपात
  • काम और समय
  • सीधा और उलटा
  • अनुपात
  • औसत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिधि
  • दूरी और समय
  • रेखाएँ और कोण
  • सरल की व्याख्या
  • ग्राफ़ और डेटा
  • वर्ग और वर्गमूल

तर्क क्षमता और समस्या समाधान :

  • अल्फ़ा-न्यूमेरिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • समानता
  • दिशा निर्देश
  • समानताएं और भेद
  • निर्णय
  • समस्या समाधान एवं विश्लेषण
  • रेखाचित्रों पर आधारित अशाब्दिक तर्क
  • आयु गणना
  • कैलेंडर और घड़ी

सामान्य जागरूकता :

  • सामाजिक अध्ययन
  • सामयिक घटनाएँ
  • इतिहास
  • भूगोल
  • कला और संस्कृति
  • नागरिकशास्र
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन

अंग्रेजी भाषा और समझ : 

  • अंग्रेजी भाषा की मूल बातें
  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य की बनावट
  • समानार्थी शब्द
  • विलोम शब्द और उसका सही उपयोग
  • रिक्त स्थान भरें
  • वाक्यों का सही प्रयोग

SSC MTS Exam Date 2024 :

Multi Tasking Staff & Havaldar Exam Date 2024 : Jul – Aug 2024

SSC MTS Syllabus 2024 : महत्वपूर्ण लिंक 

Important Links
SSC MTS Online Link एसएससी एमटीएस भर्ती 2024
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करे। Google News
आधिकारिक वेबसाइट लिंक SSC Official Website

महत्वपूर्ण निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस एग्जाम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें  के लिए आधिकारिक पाठ्यक्रम तथा परीक्षा पैटर्न अवश्य देखें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram