पंजाब पुलिस भर्ती 2021 : पंजाब पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) के 2607 पदों के लिए आवेदन करें। अंतिम तिथि : 29 सितम्बर 2021

Punjab Police Bharti 2021पंजाब पुलिस भर्ती 2021 में पंजाब पुलिस के टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर के पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती Punjab Police Constable Bharti 2021 के तहत कांस्टेबलों के लिए कुल 2340 और सब-इंस्पेक्टर के लिए 267 पदों पर नियुक्ति हेतु पंजाब पुलिस द्वारा योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

पंजाब पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ कर दी गयी है। इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी www.punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2021 तक है। पंजाब पुलिस वैकेंसी 2021 की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है। अन्य सरकारी रोजगार की जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.skrojgar.com पर विजिट करें।

Punjab Police Constable SI Bharti 2021 In Hindi:

Punjab Police Constable Recruitment 2021
विभाग का नाम पंजाब पुलिस विभाग
विज्ञापन संख्या 06/2021
रिक्त पद 2607
नौकरी का प्रकार पुलिस जॉब्स (पंजाब सरकारी नौकरी)
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in
नौकरी का स्थान पंजाब
पद का नाम   रिक्त पद वेतनमान
पुलिस कांस्टेबल 2340 रु. 19900/- लेवल 2
सब-इंस्पेक्टर 267 रु. 35400 – 112400/- लेवल -6

Punjab Police Constable Bharti 2021 का संक्षिप्त विवरण :

डोमेन & स्पेशलाइजेशन/फंक्शन सब-इंस्पेक्टर कांस्टेबल
साइबर सिक्योरिटी 05 25
जियोग्राफिकल इनफार्मेशन सिस्टम (GIS) 04 10
डाटा माइनिंग 08 22
OSINT एनालिसिस 15 25
नेटवर्क मैनेजमेंट 12 85
डाटा एनालिस्ट 30 505
वायरलेस & टेलीकम्यूनिकेशन 05 15
वेबसाइट एडमिनिस्ट्रेशन  02 10
कंप्यूटर / डिजिटल फोरेंसिक 12 12
सिस्टम एनालिस्ट 15 120
प्रोग्रामिंग / कोडिंग 28 100
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन 15 100
IT सपोर्ट 05 118
साइबर क्राइम 05 100
कम्युनिटी & विक्टिम सपोर्ट 27 382
कम्युनिटी काउन्सलिंग 12 38
फॉरेंसिक एनालिसिस 27 81
कंप्यूटर / डिजिटल फॉरेंसिक एनालिसिस 12 12
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 40 60
लीगल सपोर्ट 382
रोड सेफ्टी एंड रेगुलेशन 15
कुल रिक्तियां 267 2340

पंजाब पुलिस कांस्टेबल एवं एसआई के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड  से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट (न्यूनतम 3 वर्ष) / पोस्ट ग्रेजुएट (न्यूनतम 2 वर्ष)उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयु सीमा : Punjab Police Recruitment 2021 के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष हो। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन देखें।

आवेदन शुल्क : पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट 2021 हेतु आवेदन शुल्क –

वर्ग कांस्टेबल  एसआई
सामान्य 1500 रु. 2000 रु.
SC/ST तथा पंजाब के पिछड़े वर्ग 800 रु. 1100 रु.
EWS 800 रु. 1100  रु.
भूतपूर्व सैनिक के लिए 700 रु. 900  रु.

चयन प्रक्रिया : पंजाब पुलिस नौकरी 2021 हेतु उम्मीदवार का चयन प्रांरभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें? :  इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब पुलिस भर्ती 2021 , Punjab Police Bharti 2021 में आवेदन हेतु  ऑफिसियल वेबसाइट  (www.punjabpolice.gov.in) पर जाकर 09 सितम्बर 2021 से 29 सितम्बर 2021 तक अपना आवेदन कर सकते है।

Punjab Police Constable Bharti 2021 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि 09 सितम्बर 2021 से
आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितम्बर 2021 तक

Punjab Police Vacancy 2021 – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links
ऑफिसियल नोटिफिकेशन PDF लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक पंजीकरण | लॉगिन
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस पंजाब पुलिस कांस्टेबल एसआई वैकेंसी 2021 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। अधिक जानकारी के लिए पंजाब पुलिस विभाग की अधिकृत वेबसाइट (www.punjabpolice.gov.in) विजिट करें।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram