सैफई पैरामेडिकल फॉर्म ऑनलाइन 2023 : संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2023 (CPPNET 2023) हेतु आवेदन करें। अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023

Saifai Paramedical Form Online 2023 – उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023 -2023 में आयोजित की जाने वाली संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 2023 हेतु सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंस UPMS द्वारा प्रत्येक वर्ष सीपीएनईटी 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 आमंत्रित किये जाते हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CPPNET 2023 प्रवेश परीक्षा (CPPNET Application Form 2023) के लिए यूपीएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट (www.upums.ac.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीजैसे शैक्षिणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आवेदक का तरीका इत्यादि का विवरण निम्नवत है अन्य सरकारी रोजगार जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट Skrojgar.com पर विजिट करें।

सैफई पैरामेडिकल फॉर्म ऑनलाइन 2023 :

Saifai Paramedical Form Online 2023
परीक्षा का नाम संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 2023
परीक्षा आयोजक का नाम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPMS)
पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप
परीक्षा का स्तर राज्य स्तरीय परीक्षा
आर्टिकल का प्रकार सरकारी एग्जाम
आवेदक का तरीका ऑनलाइन
अधिकृत वेबसाइट www.upums.ac.in | www.cppnet.in

पाठ्यक्रमों के नाम, संकाय, अवधि एवं सीटों की संख्या :

पाठ्यक्रम का नाम संकाय पाठ्यक्रम की अवधि सीटों की संख्या
B.M.L.T. पैरामेडिकल 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.P.T. 4 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.R.I.T. 3 वर्ष एवं 06 माह इन्टर्नशिप 60
B.Optom. 4 वर्ष (3 वर्ष शैक्षणिक एवं 1 वर्ष इन्टर्नशिप) 60
B.Pharm फार्मेसी 4 वर्ष (8 सेमेस्टर ) 60
B.Sc. (Nursing) नर्सिंग 4 वर्ष 60
G.N.M. 3 वर्ष 60
A.N.M. 2 वर्ष 50
D.O.T. पैरामेडिकल 30
D. Optom 20
D.P.T. 20
D.D.T. 20
D.C.T. (Scan) 20
D.C.T. 20
D.M.R.I. 15
D.E.T.C.T. 30
D.B.T. 16
कुल सीटें 660

संयुक्त पैरामेडिकल एंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 :

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान को मिलाकर 50 प्रतिशत (एससी / एसटी हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत ) अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 से काम नहीं वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से करना होगा।

  • सामान्य/ पिछड़ा वर्ग के लिए – रु.2000/-
  • एससी/ एसटी वर्ग के लिए – रु.1200/-

आवेदन कैसे करें? :  इच्छुक एवं योग्य प्रतिभागी संयुक्त पैरामेडिकल, फार्मेसी एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा – 2023 के लिए यूपीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट (www.upums.ac.in OR www.cppnet.in)  पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

आवेदन करने के निम्न चरण फॉलो करे –

  • सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट (www.upums.ac.in OR www.cppnet.in पर जाये।
  • Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
  • फाइनल प्रिंटआउट को सुरक्षित निकल ले जिससे भविष्य में भर्ती से सम्बंधित गतिविधियों में सहायता मिले।

सैफई पैरामेडिकल एग्जाम पैटर्न 2023 :

सैफई पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न : सीपीएनईटी परीक्षा 2023 को तीन भागों में विभाजित किया जायेगा, जिसमें पेपर-I, पेपर-II और पेपर-III प्रश्नपत्र होंगे। विषय वार अंक निम्नवत तालिका के अनुसार होंगे :

विषय प्रश्नों की संख्या समय
पेपर-I (Only For Science with Biology Students)
भौतिक विज्ञान | Physics 33 2 घंटे (120 मिनट्स)
रसायन विज्ञान | Chemistry 33
जीव विज्ञान | Biology 34
पेपर-II (Only For Science with Maths Students)
भौतिक विज्ञान | Physics 33 2 घंटे (120 मिनट्स)
रसायन विज्ञान | Chemistry 33
गणित | Math 34
पेपर-III (Other Group of Students)
सामान्य हिंदी | General Hindi 20 2 घंटे (120 मिनट्स)
सामान्य अंग्रेजी | General English 20
सामान्य अध्ययन | General Studies 60

 

UP CPPNET Online Form 2023 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 27 जुलाई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि Announce Soon
प्रवेश परीक्षा की तिथि 30 जुलाई 2023
परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावित तिथि Announce Later
मेरिट सूची घोषित होने की तिथि Announce Later
काउंसलिंग शुरू होने कि तिथि Announce Later

सीपीपीएनईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स :

Important Links
आधिकारिक विज्ञापन लिंक डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक रजिस्ट्रेशन लॉगिन करें
सरकारी रोजगार अलर्ट हेतु गूगल न्यूज़ फॉलो करें Google News
सरकारी रोजगार हेतु टेलीग्राम ग्रुप फॉलो करें Telegram Group
ऑफिसियल वेबसाइट Visit Here

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :  सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की इस सैफई पैरामेडिकल ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण तथ्य जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी के लिए उपर्युक्त ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

निवेदन : सभी उपयोगकर्ता तथा पाठकों से मेरा निवेदन है की नौकरी, परीक्षा तिथि, एडमिटकार्ड इत्यादि से सम्बंधित जानकारी फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि किसी नौकरी के योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके एवं रोजगार पाने में आसानी हो।

Leave a Comment

Join WhatsAppJoin Telegram